ऋषिकेश- रामझूला पुल के पास गंगा में बहा व्यक्ति, तलाश में जुटी SDRF

  1. Home
  2. Dehradun

ऋषिकेश- रामझूला पुल के पास गंगा में बहा व्यक्ति, तलाश में जुटी SDRF

river


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश से बड़ी खबर मिली है। यहां रामझूला पुल के पास शनिवार एक व्यक्ति गंगा नदी में बह गया। 

 

 

शनिवार को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति रामझूला पुल के पास गंगा नदी में बह गया है, जिसमे सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।,

उक्त सूचना पर टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति के साथियों द्वारा पता चला की वह सब हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आए थे। उनका एक साथी अरविंद शर्मा (32) गंगा नदी में नहाते समय अनियंत्रित होकर बह गया।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 लेने के दौरान दो ट्रक आपस में टकरा गए। पुलिस के मुताबिक एक कार समेत चार स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गए।

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति सेल्समैन का कार्य करता था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के

ही सुचारू करवा दी है।

आज दिनांक 11.08.2023 को चौकी आईएसबीटी थाना पटेल नगर पर सूचना प्राप्त हुई की मोहोबबेवाला चौक पर एक एक्सीडेंट हो गया है, सूचना पर तत्काल थाना पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर टाटा 407/ट्रक संख्या DL1MA2877, जो आशारोडी की ओर से आ रहा था, मोहबेवाला चौक पर टर्न कर रहे दूसरे ट्रक से टकराकर नाले में गिर गया,


 

 

 

 

 

*नाम पता मृतक :-* अभय कुमार पुत्र शिव पूजन उम्र 52 वर्ष निवासी गांधी ग्राम थाना पटेल नगर देहरादूनमृतक व्यक्ति सेल्समैन का कार्य करता था। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर थाना परिसर में खड़ा किया गया है।यहाँ टाटा 407 की चपेट मे आएं 4 स्कूटी सवार, 1 की मौत

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे