1 मई से हो गए है कई बड़े बदलाव, जानिए आप पर क्या असर होगा ?

  1. Home
  2. Dehradun

1 मई से हो गए है कई बड़े बदलाव, जानिए आप पर क्या असर होगा ?

Cash

सोमवार यानि की 1 मई कई बड़े बदलाव हो गए है जिनका असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा। चलिए जानते हैं कि आज से क्या-क्या बदल गया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार यानि की 1 मई कई बड़े बदलाव हो गए है जिनका असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा। चलिए जानते हैं कि आज से क्या-क्या बदल गया है।

GST के नियमों में बदलाव- एक मई से कारोबारियों के लिए GST में बड़ा बदलाव होने जा रहे हैं। नए नियम के अनुसार, अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए सात दिनों के अंदर ट्रांजेक्शन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना होगा। इसे अनिवार्य बना दिया गया है। अभी तक इस काम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं थी।

PNB के ग्राहकों के लिए बड़ा बदलाव- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने ATM से ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है। नए नियम एक मई से लागू हो जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के खाते में एटीएम से पैसे निकालते वक्त बैलेंस नहीं है, तो फिर ट्रांजेक्शन फेल होने बाद बैंक की ओर से 10 रुपये के साथ जीएसटी जोड़कर लिए जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी है।

म्यूचुअल फंड केवाईसी - मार्केट रेगुलेटरी बॉडी सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कंपनियों से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि निवेशक, उसी ई-वॉलेट (E-Wallet) का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका केवाईसी (KYC) पूरा हो। यह नियम एक मई ले लागू हो जाएगा। इसके बाद निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं। केवाईसी के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होती हैं। इन सभी डिटेल्स के साथ केवाईसी के लिए एक फॉर्म भरना होता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे