MDDA के फरार एई की सूचना देने पर मिलेगा 20 हजार का इनाम

  1. Home
  2. Dehradun

MDDA के फरार एई की सूचना देने पर मिलेगा 20 हजार का इनाम

विजिलेंस ने रिश्वत कांड में फरार चल रहे एमडीडीए के एई टीपी नौटियाल के बारे में जानकारी देने वाले को 20 हजार रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही नौटियाल के आवास का कुर्की आदेश कोर्ट से लेकर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि विजिलेंस की


विजिलेंस ने रिश्वत कांड में फरार चल रहे एमडीडीए के एई टीपी नौटियाल के बारे में जानकारी देने वाले को 20 हजार रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही नौटियाल के आवास का कुर्की आदेश कोर्ट से लेकर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि विजिलेंस की टीम ने तीन फऱवरी को एख लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए एमडीडीए के सुपरवाइजर अजय कुमार को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पूछताछ में अजय कुमार ने खुलासा किया था कि वह एई टीपी नौटियाल के कहने पर यह रिश्वत की रकम लेने आया था। अजय कुमार के गिरफ्तारी के बाद से ही टीपी नौटियाल फरार चल रहा है। विजिलेंस टीम ने उनके आवास पर छापेमारी कर लाखों की संपत्ति का ब्योरा तैयार किया था। इसके बाद उन दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया गया। जिसके बाद अब विजिलेंस ने टीपी नौटियाल के बारे में जानकारी देने वाले को बीस हजार रूपए का नकद ईनाम देने का ऐलान किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे