उत्तराखंड में अगले 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां बारिश-बर्फबारी की संभावना

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में अगले 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां बारिश-बर्फबारी की संभावना

rain

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश को बेहाल कर दिया है। एक तरफ जहां फसलों को नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ शहरों में जलभराव से भी लोग परेशान हुए। कई जिलों में बिजली-पानी का भी संकट पैदा हो गया है। 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश को बेहाल कर दिया है। एक तरफ जहां फसलों को नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ शहरों में जलभराव से भी लोग परेशान हुए। कई जिलों में बिजली-पानी का भी संकट पैदा हो गया है।

इस बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। अगले 4 दिन उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का भी पूर्वानुमान लगाया है। वहीं, शुक्रवार को भी उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश-बर्फबारी का क्रम जारी रहा।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। ऊचीं चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में कमी आ सकती है।  

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे