उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Rain Alert

उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बिगड़ा हुआ ही रहेगा। अगले चार दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है। उत्तराखंड के जनपदों में  भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बिगड़ा हुआ ही रहेगा। अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है। उत्तराखंड के जनपदों में  भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में अत्याधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को 16 और 17 जुलाई को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इन तीन दिनों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और बिजली चमकने की आशंका है।

 

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता और सुरक्षा बनाए रखी जाए और आवागमन पर नियंत्रण हो। किसी भी आपदा की स्थिति में स्थलीय कार्रवाई हो और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए। मोटर मार्गों को तत्काल खोलने के प्रबंध कर लिए जाएं। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहें। सभी चौकी व थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों व वायरलेस सहित हाई अलर्ट पर रहें।

साथ ही निर्देश दिए हैं कि लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री व मेडिकल व्यवस्था की जाए। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को आवागमन की अनुमति नहीं दी जाए। नगरों-कस्बों में नालियों के अवरोध दूर किए जाएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे