उत्तराखंड में इस दिन तक पहुंच सकता है मानसून, इन जिलों में आज बारिश के आसार

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में इस दिन तक पहुंच सकता है मानसून, इन जिलों में आज बारिश के आसार

rain


देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट )  उत्तराखंड में बीते दिनों झोंकेदार हवाओं और झमाझम बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन मैदानी इलाकों में एक बार फिर से पारा चढ़ने लगा है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ , चमोली, उत्तरकाशी सहित टिहरी जिले में बारिश हो सकती है।  साथ ही इन जिलों में झोंकेंदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 जून तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। मानसून से पहले गर्मी अभी और सताएगी प्रदेश भर में तापमान में सामान्य से तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में इस बार  मानसून दस दिन की देरी से 25 जून तक पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही उत्तराखंड में इस बार सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक वर्षा का अनुमान है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे