उत्तराखंड से होगी मानसून की विदाई, जाते-जाते दो दिन जमकर बरसेंगे बदरा
हालांकि 23 और 24 सितंबर को मौसम फिर से बदल सकता है और राज्य के कई जिलों में बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है। इसके बाद 25 सितंबर तक मानसून की उत्तराखंड से विदाई हो जाएगी।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड में मानसून विदाई का समय 25 सितंबर तक तय मानी जा रही है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 22 सितंबर तक राज्य के सभी जनपदों में मौसम साफ होने की उम्मीद है।
हालांकि 23 और 24 सितंबर को मौसम फिर से बदल सकता है और राज्य के कई जिलों में बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है। इसके बाद 25 सितंबर तक मानसून की उत्तराखंड से विदाई हो जाएगी। हालांकि कई इलाकों में इसके बाद भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे