इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से हटेगा राजीव गांधी का नाम !
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड सरकार के एक फैसले से प्रदेश में राजनीति एक बार फिर से गर्मा सकती है। दरअसल भाजपा सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के एक अहम फैसले को पलटने जा रही है। जानकारी के अनुसार सरकार राजधानी देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलने की तैयारी में है। स्टेडियम का
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड सरकार के एक फैसले से प्रदेश में राजनीति एक बार फिर से गर्मा सकती है। दरअसल भाजपा सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के एक अहम फैसले को पलटने जा रही है।
जानकारी के अनुसार सरकार राजधानी देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलने की तैयारी में है। स्टेडियम का नया नाम महाराणा प्रताप इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम होगा। सरकार ने नाम परिवर्तन की कसरत तकरीबन पूरी कर ली है। इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए खेल महकमे की ओर से प्रस्ताव अगली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।
गौरतलब है कि पिछली हरीश रावत सरकार ने विधानसभा चुनाव से ऐन पहले उक्त स्टेडियम को राजीव गांधी के नाम पर समर्पित कर दिया था। माना जा रहा है कि इसको लेकर सरकार और विपक्ष के बीच एक बार फिर सियासी संग्राम गहरा सकता है।
(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे