त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, जानें कब होगा मतदान

  1. Home
  2. Dehradun

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, जानें कब होगा मतदान

vote

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है


देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है

 

 

उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों में मतदान और मतगणना की तिथि का ऐलान हो गया है।  24 व 28 जुलाई को दो चरणों में मतदान होगा। औऱ चुनाव परिणाम 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होकर 5 जुलाई तक चलेगी। तिथियों के अनुसार प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र निर्धारित समय में भर सकेंगे। चुनाव की अधिसूचनाएं जिलाधिकारी 30 जून को जारी करेंगे। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। 

 

बता दें .ग्राम पंचायत 55,587 पद, प्रधान ग्राम पंचायत 7499, क्षेत्र पंचायत 2974, जिला पंचायत के 358 हैं. 66,418 पदों पर चुनाव होंगे. 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से महिला मतदाता 23 लाख 10 हजार 296 हैं. जबकि पुरुष मतदाता 24 लाख 65 हजार 702 हैं. वहीं अन्य मतदाता 374 हैं. वोटर लिस्ट में कुल 4 लाख 56 हजार 793 नए मतदाता जुड़े हैं.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub