उत्तराखंड- अस्पतालों में जांच-पर्चे व इलाज की नई दरें लागू, पढें पूरी खबर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की धामी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से अब एक समान यूजर चार्ज लिया जाएगा।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने नई दरों का शासनादेश जारी किया। अब ओपीडी का पर्चा 20 और आईपीडी का 50 रुपये में बनेगा
प्रदेश में पांच राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा व हरिद्वार में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित हैं। इसके अलावा निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर व पिथौरागढ़ के संबद्ध चिकित्सालय भी संचालित हैं। सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में जांच, पर्चे आदि की एकसमान दरें निर्धारित कर दी गई हैं। अभी तक सभी मेडिकल कॉलेजों में यूजर चार्ज की दरें अलग-अलग थीं। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि नई दरें तीन साल तक लागू रहेगी। उसके बाद दरों की समीक्षा कर नई दरों का निर्धारण किया जाएगा। जांच, पर्चे आदि के शुल्क से प्राप्त धनराशि मेडिकल कॉलेजों की जन सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि नई दरें लागू होने के बाद सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी पर्ची शुल्क 20 रुपए और आईपीडी पर्ची शुल्क 50 रुपए हो जाएगा. मेडिकल कॉलेजों में जनरल वार्ड में प्रति बेड 25 रुपए, प्राइवेट वार्ड में 300 रुपए और एसी वार्ड प्रति बेड के एक हजार रुपए का शुल्क लिया जाएगा. एंबुलेंस का किराया पांच किलोमीटर तक 200 रुपए होगा। इसके बाद प्रति किमी 20 रुपए लिया जाएगा।
राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस की दरें केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) दरों के समान होंगी. यानी एक्सरे 133 रुपए, अल्ट्रासाउंड शुल्क 570 रुपए, डायलिसिस शुल्क 1400 रुपए, एमआरआई 2848 रुपए और सीटी स्कैन शुल्क 1350 रुपए हो जाएगा
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे