बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास को विधानसभा स्पीकर ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

  1. Home
  2. Dehradun

बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास को विधानसभा स्पीकर ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

जजजजजजजजजजज


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)   बागेश्वर की नवनियुक्त विधायक पार्वती दास ने शनिवार को देहरादून स्थित विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पार्वती दास को विधायक पद की शपथ दिलाई । इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे।

 

बता दें कि पार्वती दास स्वर्गीय विधायक चंदन राम दास की पत्नी हैं। बागेश्वर से विधायक रहे चंदन राम दास धामी कैबिनेट में मंत्री थे। उनके निधन से खाली हुई सीट पर बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया था। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2405 मतों से जीती थीं। सीएम धामी ने पार्वती दास को विधायक पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं हैं।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे