उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

rain

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आठ जिलों में बारिश की संभावना है। जबकि इनमें से तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादातर स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आठ जिलों में बारिश की संभावना है। जबकि इनमें से तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादातर स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के तीन जिलों देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

वहीं देहरादून में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की संभावना है। उधर, बुधवार को देहरादून के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। दोपहर करीब दो बजे क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में आधा घंटा तक तेज बारिश हुई। वहीं राजपुर क्षेत्र में तीन बजे के आसपास बारिश की बौछारें पड़ी। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub