"भगत दा को आजकल पार्टी ने घर बैठा रखा है, मुझको जनता ने बैठा रखा है"

हरदा ने कोश्यारी से हुई अपनी मुलाकात पर लिखा- कल एक विवाह समारोह में मैं भाग लेकर बाहर निकल रहा था, उसी वक्त भगत दा अर्थात भगत सिंह कोश्यारी जी अंदर को आ रहे थे, बड़ी प्रेम पूर्ण मुलाकात हुई
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के कद्दावर नेता भगत सिंह कोश्यारी को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखी है, जो चर्चा में बनी हुई है।
हरदा ने कोश्यारी से हुई अपनी मुलाकात पर लिखा- कल एक विवाह समारोह में मैं भाग लेकर बाहर निकल रहा था, उसी वक्त भगत दा अर्थात भगत सिंह कोश्यारी जी अंदर को आ रहे थे, बड़ी प्रेम पूर्ण मुलाकात हुई।
हरीश रावत ने आगे लिखा- भगत दा गाड़ वाले हैं, मैं थार वाला हूं। एक बात हम दोनों में कॉमन है, अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है!
पूर्व सीएम ने आखिर में लिखा- इस बार सोचता हूं कि उनको अल्मोड़ा में अपने गांव मोहनरी में "काफल मेले" में आमंत्रित करूं। भगत दा को आजकल पार्टी ने घर बैठा रखा है, मुझको जनता ने बैठा रखा है, तो दोनों भाई कुछ काफल की सेवा कर लें। देखते हैं क्या होता है !!
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे