उत्तराखंड में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, सामने आए खतरनाक वेरिएंट के नए मामले

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, सामने आए खतरनाक वेरिएंट के नए मामले

Corona

उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के नए औऱ खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन के 3 और नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के नए औऱ खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन के 3 और नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैम्पस मेला चिकित्सालय हरिद्वार कोविड-19 में लिया गया था, वह ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है। पॉजिटिव मरीज को आईसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए है।

साथ ही देहरादून के राजपुर रोड के दो मरीज 24 पुरुष एवं 65 वर्षीय महिला में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। ये दोनों मरीज दुबई से लौटे हैं। विभाग ने इनके संपर्क में आए परिवार के लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे