उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज’ अलर्ट, रहें सतर्क

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थितियां बनी हुई हैं. कई जगहों पर पहाड़ों से मलबा गिरने की वजह से रास्ते बंद हैं.। देहरादून में सोमवार सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने 21 जुलाई सोमवार को देहरादून-नैनीताल समेत छह जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारीवर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंह नगर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी तथा कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने, भारी वर्षा होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है।
ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी पर देहरादून जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






