उत्तराखंड के इन तीन जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट,रहें सतर्क

देहरादून( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मानसून ने पूरा जोर पकड़ लिया है उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी जनपदों तक बारिश का दौर जारी है।
कुमाऊं के क्षेत्र में बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 26 जून को सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे