उत्तराखंड में पहले चरण का पंचायत चुनाव आज , 26 लाख मतदाता डालेंगे वोट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में पहले चरण का पंचायत चुनाव आज , 26 लाख मतदाता डालेंगे वोट

vote


देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट )  उत्तराखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान प्रकिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।  लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं

 

यह चुनाव हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के शेष 12 जिलों के 49 विकासखंडों में आयोजित किया जा रहा है। सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी।

 


 बता दें प्रदेश में पहले चरण में 26 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण में 17,829 प्रत्याशी मैदान में है । इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 948 पदों के लिए 2,247 प्रत्याशी और ग्राम प्रधान के 3,393 पदों के लिए उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए भी मतदान हो रहा है।

निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। 95,909 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है। मानसून और आपदा से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं,आपदा प्रबंधन टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं। 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई में मतदान किया।  साथ ही सीएम धामी ने सभी ग्रामीणों से वोट डालने की अपील की.हैं। । सीएम ने कहा आपका एक वोट, मजबूत पंचायतीराज व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे