देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू, पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू, पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Amrit Bharat Train



देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंगलवार को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरूमीत सिंह समेत मुख्य सचिव और रेलवे के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। सप्ताह में छह दिन चलने वाली लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस आठ घंटे 20 मिनट में यह सफर पूरा करेगी। बता दें कि यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार से दौड़ेगी.

 

यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 5:15 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से यह ट्रेन 2:25 बजे चलेगी और रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन दो राज्यों की राजधानी को जोड़ने का काम करेगी। इसके साथ ही ऋषिकेश कर्णप्रयाग के बीच भी जल्द ही ट्रेन संचालन का सपना जल्द साकार होगा।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे