पीएम मोदी जून में उत्तराखंड में करेंगे बड़ी रैली, एक महीने चलेगा महाअभियान

  1. Home
  2. Dehradun

पीएम मोदी जून में उत्तराखंड में करेंगे बड़ी रैली, एक महीने चलेगा महाअभियान

modi


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने उत्तराखंड में एक बड़ी रैली करेंगे। केंद्र सरकार के कार्यकाल को नौ साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में प्रदेश में एक महीने 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

 

 महाअभियान को लेकर भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक 19 व 20 मई को होगी उसमें बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर 30 मई से 30 जून तक प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

 

 भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 मई से पूरे देश में महा संपर्क अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसी के चलते 15 मई से शुरू होने वाले सांसदों का विशेष संपर्क अभियान को टाल दिया गया है। अब 30 मई से 30 जून तक दोनों अभियान एक साथ चलेंगे।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे