उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की तैयारी पूरी, विधानसभा में विधेयक पेश करेगी धामी सरकार

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की तैयारी पूरी, विधानसभा में विधेयक पेश करेगी धामी सरकार

Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- प्रदेश में समान नागरिक संहिता के लिए गठित समिति ने विभिन्न जनसंवाद कार्यक्रमों, बैठकों और जनता से सुझाव के आधार पर ड्राफ्ट तैयार किया है। हमारी सरकार “समानता से समरसता” के ध्येयवाक्य के साथ कार्य कर रही है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान आज (मंगलवार) को धामी सरकार की ओर से सदन पटल पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) समेत अन्य विधेयक पेश किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- प्रदेश में समान नागरिक संहिता के लिए गठित समिति ने विभिन्न जनसंवाद कार्यक्रमों, बैठकों और जनता से सुझाव के आधार पर ड्राफ्ट तैयार किया है। हमारी सरकार “समानता से समरसता” के ध्येयवाक्य के साथ कार्य कर रही है।

वहीं यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि प्रदेश सरकार यूसीसी को सदन में लाने की बात कर रही है, लेकिन अभी तक विपक्ष को ड्राफ्ट तक उपलब्ध नहीं कराया गया। सदन में यूसीसी के एक-एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश सरकार सत्र की अवधि बढ़ाए।

UCC रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी

इससे पहले रविवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में समिति के सभी सदस्य शुक्रवार पूर्वाह्न मुख्य सेवक सदन पहुंचे और यूसीसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप था।

सीएम धामी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का वायदा किया था। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने लगातार दूसरी बार सेवा का मौका दिया तो पहली कैबिनेट बैठक में अपने वायदे के अनुसार विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह शुभ घड़ी भी आ गई, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। भगवान सूर्यदेव के उत्तरायण में आते ही देवताओं के दिन शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री जी के के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद देश का नया बजट भी आ गया, नए काम भी शुरू हो गए हैं। यूसीसी का काम भी आगे बढ़ गया है।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद प्रकट कर कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने देवतुल्य जनता को नमन कर कहा कि अब सभी विधिक प्रक्रिया पूरी करने के यूसीसी को राज्य में लागू किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे