"कद्दू, छूरी में गिरे या छूरी, कद्दू में गिरे" नुकसान हमारा अपना ही है- हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

"कद्दू, छूरी में गिरे या छूरी, कद्दू में गिरे" नुकसान हमारा अपना ही है- हरीश रावत

harish rawat

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जीत का दावा तो कर रही है लेकिन कांग्रेसी नेताओं में आपसी मनमुटाव की खबरें भी लगातार आ रही हैं। 


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जीत का दावा तो कर रही है लेकिन कांग्रेसी नेताओं में आपसी मनमुटाव की खबरें भी लगातार आ रही हैं।

अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट से कांग्रेस के बड़े नेता पर बिना नाम लिए तीखा प्रहार किया है। दरअसल हरदा का ये पूरा पोस्ट पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के लिए हैं।

हरदा लिखते हैं-  मेरे एक अनन्य सहयोगी ने बहुत बार ये सार्वजनिक चर्चा छेड़ी है कि उन्हें सहसपुर से षडयंत्रपूर्वक लड़ाया गया, उनके न चाहते हुए लड़ाया गया और यह घटनाक्रम 2017 के विधानसभा चुनाव का है।

हरीश रावत ने आगे लिखा- टिहरी जहां से वो लड़ते रहे हैं, उस सीट से कांग्रेस पार्टी ने अंतिम दम पर उनकी संस्तुति पर ही उम्मीदवार तय किया और लड़ाया। टिहरी के लोग बड़ी संख्या में आए भी, PCC में उपवास भी रखा और हमने पी.सी.सी. में जाकर के घोषणा की कि अब भी यदि वो मानते हैं तो हमें बड़ी खुशी होगी कि वो टिहरी से लड़ें। क्योंकि पार्टी उनको टिहरी के नेता के रूप में आज भी देखती है, पहले भी देखती रही है। निर्णय हमारे साथी का था, जब वो 2017 का चुनाव ऋषिकेश से लड़ना चाहते थे, सबने उनके इस संकेत का भी स्वागत किया। फिर डोईवाला, रायवाला का भी उन्होंने आकलन किया।

पूर्व सीएम ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए लिखा- स्क्रीनिंग कमेटी में सारे सदस्यों के सामने उन्होंने अपने परिवार के लोगों से पूछा कि मुझे कहां से लड़ना चाहिये और जब उधर से सुझाव आया कि सहसपुर से आप लड़िये तो उनके कहने के बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी ने सहसपुर से उनका नाम फाइनल किया।

हरदा ने कहा कि अब यह षड्यंत्र न जाने कितना बड़ा हो गया है! ऐसा लगता है कि 2016-17 में हम और कुछ नहीं कर रहे थे, केवल उनके खिलाफ षड्यंत्र ही कर रहे थे। जब हम आगे बढ़ते हैं, तो उसमें बहुत सारे लोगों का हाथ होता है, सहयोग होता है, उन सबको षड्यंत्री समझ लेना कहां तक न्याय संगत है, इस पर लोग जरूर विचार करेंगे।

हरीश रावत ने आगे कहा कि मुझे दु:ख है कि बार-बार यह कहने से नुकसान हम ही को हो रहा है "कद्दू, छूरी में गिरे या छूरी, कद्दू में गिरे" नुकसान हमारा अपना ही है। मगर राजनीति के अंदर यदि आप मीठा सुन सकते हैं तो कभी-कभी कड़वा भी सुनना पड़ता है। देखते हैं, कहां तक संयम साथ देता है!

आपको ये बता दें कि सहसपुर से 2017 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के किशोर उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार सहदेव पुंडीर से 18863 वोट से चुनाव हार गए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे