आज केदारनाथ पहुंचेंगे राहुल गाँधी, दो दिन रहेंगे बाबा केदार की शरण में

  1. Home
  2. Dehradun

आज केदारनाथ पहुंचेंगे राहुल गाँधी, दो दिन रहेंगे बाबा केदार की शरण में

Rahul


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज रविवार को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक रविवार को 12 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो यहां से केदारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां दो रातें बिताएंगे । केदारनाथ धाम में राहुल गांधी  पूजा-अर्चना करेंगे और फिर श्रद्धालुओं और पंडा-पुरोहितों से भी मुलाकात करेंगे। यहां से मंगलवार दोपहर को लौटेंगे।

 

मिली जनकारी के मुताबिक यह उनकी नितांत निजी और आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड पहुंचने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस दौरे के दौरान कोई भी उनसे मिलने ना आए क्योंकि यह उनका निजी दौरा है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे