उत्तराखंड - इन जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट ,जानिये कब दस्तक दे सकता है मानसून

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानी जनपदों से लेकर पहाड़ों तक बादल छाए हुए हैं। रविवार की सुबह हुई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। तापमान में गिरावट से जहां गर्मी से राहत मिली है वही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की ठंड भी महसूस की गई।
मौसम विभाग ने 26 मई को भी दो जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून और नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। बता दें सामान्य से 8 दिन पहले मॉनसून केरल पहुंच गया है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र को उम्मीद है कि 15 से 25 जून के बीच मॉनसून उत्तराखंड में एंट्री करेगा.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे