उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं, इन जिलों में आज भी अलर्ट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं, इन जिलों में आज भी अलर्ट

Weather Rain Alert

उत्तराखंड मेंबीते दो दिनों से आसमान से आफत बरस रही है । उत्तराखंड में आपदा के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है


 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट उत्तराखंड में बीते दो दिनों से आसमान से आफत बरस रही है । उत्तराखंड में आपदा के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है

 

 

 मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में इस तबाही से करीब 15 लोगों की मौत हो गई । जिसमें 13 देहरादून के ही लोग थे। इसके अलावा दर्जनों लोगों के लापता होने की भी खबर है।  यहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

 

 

मौसम विभाग ने  उत्तराखंड में 20 सितंबर तक मौसम का अलर्ट जारी किया है.। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 17 सितंबर को देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश, गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बारिश के आसार हैं। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है 

 

बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।  बाकी जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे