उत्तराखंड में बारिश और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठंड, इन जिलों के लिए अलर्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। देहरादून सहित कई जिलों में सोमवार सुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी है। साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। ठंड के चलते लोगों के स्वेटर निकल गए है।
हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा तेज शहर के रोड और गलियों में पसर गया । तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया था । इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के मुताबिक 17 अक्टूबर को भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ ही बारिश के आसार हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे