उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट - इन जिलों में आज भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। पर्वतीय इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीत लहर चली, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से भी तापमान में गिरावट आई है।
वही चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हुई। जबकि देहरादून जनपद के चकराता और मसूरी में भी सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। जिससे ठंड में इजाफा हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि 24 दिसंबर को प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून और अल्मोड़ा जिले के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है जबकि वहीं शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश और बर्फबारी से तापमान में कमी देखने को मिलेगी, जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ेगी. उत्तराखंड आने वाले सैलानी क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे