उत्तराखंड में इस दिन से फिर होगी बारिश - बर्फबारी, जानिए यहां
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने से यहां की वादियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। शीतलहर चलने से पहाड़ से लेकर मैदान तक में ठिठुरन बढ़ गई है।
इधर, सोमवार शाम से हुई बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी के हर्षिल, देहरादून के चकराता और चमोली के चोपता और मालरी में सड़कें बंद हो गईं। यहां पर्यटकों के वाहन भी सड़क से बर्फ हटाने के बाद ही निकल पाए।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा। लेकिन 27 दिसंबर से मौसम फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 27 से 29 दिसंबर तक और 28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी। सर्द हवाएं लोगों की दुश्वारियां बढ़ा सकती हैं.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे