उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब चटक धूप निकलने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है। दोपहर में सूरज के तल्ख तेवर लोगों के पसीने छूटा रहे हैं। राज्य के मैदानी इलाकों में लोगों के पसीने छूट रहे हैं बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
वहीं पहाड़ी इलाकों में भी तापमान बढ़ने लगा है इसी बीच राहत की खबर है। मौसम विभाग ने आज कुछ दिलों में बारिश तेज और हवाएं चने की संभावना जताई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया मंगलवार को प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है जबकि बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे