उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी तबाही मचा सकती है बारिश, रेड अलर्ट जारी
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है। शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है तो कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून , हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता से रहने की हिदायत दी है। वहीं, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे