उत्तराखंड में बारिश - बर्फबारी को लेकरअलर्ट जारी, बढ़ेगी ठंड
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आज शुक्रवार से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। जिससे चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से प्रदेशभर के तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जिससे तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान ठंड से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की हिदायत दी है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे