उत्तराखंड में फिर बरसेगी आसमानी आफत, 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश भर में 12 और 13 सितंबर से जोरदार बारिश के आसार जताए गए हैं। एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 11 सितंबर को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 12 और 13 सितंबर को राज्य के नैनीताल और चंपावत जनपदों में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश भर में 12 और 13 सितंबर से जोरदार बारिश के आसार जताए गए हैं। एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और चमोली जिले में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विज्ञानी ने बताया कि 12 और 13 सितंबर से मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे