उत्तराखंड में बारिश का कहर, 24 घंटे में 11 लोगों की गई जान, सावधान रहें

बीते 24 घंटे में प्रदेश में हुई अलग अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है। सभी जगहों पर राहत बचाव कार्य जारी है। एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर हुई भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम जगहों पर आपदा जैसे हालात बन गए हैं। टिहरी, रुद्रप्रयाग जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में हुई अलग अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है। सभी जगहों पर राहत बचाव कार्य जारी है। एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
टिहरी में 3 लोगों की मौत: टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा के अंतर्गत जखन्याली के नौताड़ में बीती रात 31 जुलाई को पहाड़ी से भारी मलबा आ गया, जिसमें सड़क किनारे एक छोटे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। होटल के अंदर रह रहे तीन लोग मलबे में दब गए, जिसमें दो लोग भानु और उसकी पत्नी नीलम का शव को बरामद किया गया। विपिन को घायल अवस्था में मलबे से निकलकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन हायर सेंटर रेफऱ करने के दौरान रास्ते में विपिन की मौत हो गई।
हरिद्वार में मकान की छत गिरी, 2 मासूमों की मौत: हरिद्वार के बहादराबाद के पास भारापुर भौरी के समीप डेरा गांव में तेज बारिश के कारण मकान की छत गिर गई। हादसे में घर में मौजूद परिवार और मेहमान मलबे में दब गए। घटना के बाद लोगों के बीच चीख पुकार मच गई।
देहरादून में डूबने से 2 लोगों की मौत: बीती देर रात रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोग डूब गए, जिनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान एक शव रात को ही बरामद कर लिया गया। दूसरे शख्स का सर्च अभियान पूरी रात चलता रहा, उसका शव आज सुबह बरामद हुआ है।
गैरसैंण में गर्भवती महिला की मौत: चमोली जिले के गैरसैंण में मकान ढहने से एक गर्भवती महिला की जान चली गई, महिला सात माह की गर्भवती थी। वहीं, गर्भवती महिला की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।
रुड़की में करंट से 2 लोगों की मौत: हरिद्वार के रुड़की में रोडवेज परिसर में टैक्सी स्टैंड के खोखे (छोटी दुकान, गुमटी) में करंट आने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रुड़की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसे पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
1 अगस्त की शाम तक इन जिलों में तेज गर्जना के साथ कई दौर की तेज बारिश की बौछारें पड़ने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मौसम के मिजाज को देखते हुए नदी नालों के आसपास रह रहे लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं। आने वाले 2 दिन भारी बारिश को देखते हुए निचले इलाकों के नदी-नालों के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है, इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की गतिविधियां भी बढ़ सकती हैं, जिससे सड़क मार्ग भी बाधित हो सकते हैं, ऐसे में पहाड़ों में आवागमन करने वाले लोगों को भी मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे