उत्तराखंड- संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति की मौत, मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति की मौत, मचा हड़कंप

Dead Body

राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती पड़ताल में पुलिस इसे जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला बता रही है। 


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती पड़ताल में पुलिस इसे जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला बता रही है। 

जानकारी के मुताबिक अजबपुर कलां निवासी ज्योति शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके रेलवे पटरी के पास स्थित मकान में उदयपुर राजस्थान के रहने वाले रूपेश पत्नी रेशमा के साथ किराए पर रहते थे. यह दंपति करीब 15 दिन पहले ही इस मकान में रहने के लिए आए थे. इससे पहले वह दीपनगर में मकान में रहते थे. दोनों एक होटल में सफाई कर्मचारी थे और अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था.

इन दोनों की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने लगी  थी, जिसके बाद एंबुलेंस को फोन किया तो उसके पहुंचने से पहले ही रेशमा ने दम तोड़ दिया. वहीं रूपेश को दून हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मकान में महिला रेशमा की लाश पड़ी हुई थी.पुलिस ने स्वजनों को सूचना दे दी है। वहीं मृतकों के मोबाइल की काल डिटेल ली जा रही है । पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति साफ हो पाएगी. 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे