उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी ,रहें सतर्क
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मॉनसून विदा होने से पहले जमकर बरस रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 और 13 सितंबर को राज्य के 7 जिलों में भारी से भारी बारिस का रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से गुरुवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पौड़ी और हरिद्वार शामिल हैं, इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के बाकी छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें।
मौसम के रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए राज्य के पांच जिलों में गुरुवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आज देहरादून, चमोली, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे