उत्तराखंड - इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट , रहें सतर्क

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट , रहें सतर्क

weather alert


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)   उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। अधिकांश जिलों में बारिश हो रही  है। वहीं मौसम‍ विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में 5 जुलाई तक भारी बारिश की संभावनाएं जताई है। जिसे लेकर रेड अर्लट जारी किया गया है

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का ऑरेंज अर्लट जारी किया गया है। चमोली, रुद्रप्रयाग में बारिश को लेकर येलो अर्लट जारी हुआ है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 5 जुलाई तक पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल व यूएसनगर में भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने रेड अर्लट भी जारी किया है. बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है. ऐसे में सभी लोग पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से बचें और अपना ध्यान रखें.

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में पहली से 12वीं तक के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल, चंपावत डीएम नवनीत पांडे और नैनीताल डीएम वंदना ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी, कुछ जगहों में भारी और कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र दौर की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है। इसे देखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित किया गया है। निर्देश की अवहेलना पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे