चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) चारधाम यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है । पर्यटन विभाग का पोर्टल मंगलवार सुबह 7 बजे खुल गया है। अप्रैल महीने में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है । 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे-
अभी चारधाम यात्रा के अंतर्गत सिर्फ केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं। अन्य दो धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के लिए कपाट खुलने की तिथि की औपचारिक घोषणा होने के बाद यहां के लिए पंजीकरण शुरू होंगे।
आप चार तरीकों से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रथम चरण में केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जाएंगे। दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 प्रतिशत पंजीकरण होंगे। प्रथम चरण में केदारनाथ के लिए हर रोज 9000 और बदरीनाथ के लिए 10000 रजिस्ट्रेशन ही किए जाएंगे
ऐसे करें पंजीकरण
वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in
वाट्सएप नंबर 91-8394833833 (Yatra टाइप करें)
टोल फ्री नंबर 0135-1364
एप touristcareuttrakhand
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे