मॉर्निंग वॉक कर रहे रिटायर्ड फौजी पर हाथी ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) देहरादून के डोईवाला में मॉर्निंग वॉक कर रहे पूर्व फौजी पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी के हमले से पूर्व फौजी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है।
ये घटना डोईवाला के लच्छीवाला रेंज स्थित शिमलास ग्रांट की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह झडोंद निवासी पूर्व फौजी अशोक कुमार वर्मा हर दिन की तरह सुबह टहलने निकले थे। इस दौरान उन पर हाथी ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें अशोक कुमार बुरी तरह से घायल हो गए. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए जॉली ग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे