उत्तराखंड- यूकेडी कार्यालय में हुआ जमकर हंगामा, आपस में भिड़े दो गुट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां यूकेडी कार्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां दो गुट आपस में भिड़ गए और आपस में जमकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
जानकारी के मुताबिक यूकेडी कार्यालय में उक्रांद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में अधिवेशन चल रहा था। यूकेडी के दूसरे पक्ष ने सेमवाल पर बाहरी लोगो को इकट्ठा कर अधिवेशन करने का आरोप लगाया।
उक्रांद के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय की दीवारों पर चढ़कर शिव प्रसाद सेमवाल का विरोध किया। उक्रांद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल को छह साल के लिए पार्टी ने निस्काषित कर दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे