उत्तराखंड से दुखद खबर - यहां गड्ढे में गिरने से पांच साल के मासूम की मौत, परिजनों में कोहराम
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां प्रेमनगर क्षेत्र में ठेकेदार की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। यहां दशहरा ग्राउंड में पानी से भरे गड्ढे में गिरने की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर क्षेत्र के शिवपुरी में नीर कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार का पांच वर्षीय पुत्र अधीर कुमार गुरुवार दोपहर में करीब 12 बजे घर से खेलने निकला था। अधीर जब काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने बच्चे को आसपास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजन पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन रात तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने प्रेमनगर थाना पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। देर रात बच्चे का शव पास के दशहरा ग्राउंड में एक गड्ढे से बरामद हुआ। ग्राउंड में खुदे गड्ढे में बारिश का पानी जमा था। पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलवाया। बच्चे का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे