उत्तराखंड से दुखद खबर - खेल-खेल में मासूम के लिए मौत का फंदा बना कुत्ते का पट्टा, तड़प-तड़प कर हो गई मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से दुखद खबर - खेल-खेल में मासूम के लिए मौत का फंदा बना कुत्ते का पट्टा, तड़प-तड़प कर हो गई मौत

sucides

देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पटेलनगर के मेहूंवाला में बहन के साथ खेल रहे भाई के लिए कुत्ते के गले का पट्टा काल बन गया। कुत्ते के पट्टे से दम घुटने के कारण बच्चे की बहन के सामने तड़प-तड़प कर मौत हो गई।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पटेलनगर के मेहूंवाला में बहन के साथ खेल रहे भाई के लिए कुत्ते के गले का पट्टा काल बन गया। कुत्ते के पट्टे से दम घुटने के कारण बच्चे की बहन के सामने तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक पटेलनगर के मेहूंवाला में कुलदीप सिंह अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं। वह ऑटो चलाते हैं। उनका बड़ा बेटा कार्तिक 12 साल का था और 10 साल की बेटी है।

 

शुक्रवार को कुलदीप ऑटो लेकर घर से चले गए थे। जबकि उनक पत्नी शाम को सामान लेने बाजार गई हुई थी। दोनों बच्चे घर पर अकेले थे। दोनों बच्चे घर के बेडरूम में खेल रहे थे। इसी बीच कार्तिक ने कुत्ते का पट्टा उठाया और उससे खेलने लगा।  कार्तिक ने इस पट्टे को दरवाजे के ऊपर से फेंका तो इसका एक छोर दूसरी तरफ कुंडे में फंस गया। इसके बाद उसने दूसरे छोर को अपने गले में पहन लिया।

कार्तिक जरा नीचे हुआ तो यह कस गया और वह तड़पने लगा। कार्तिक की बहन ने इस फंदे को पहले तो गले से खोलना चाहा और फिर दरवाजे के पीछे कुंडे से खोलने का प्रयास किया। लेकिन वह दोनों जगह नहीं खोल पाई। बच्ची चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली तो पड़ोसी वहां पहुंच गए

आनन फानन में बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया बहन अपने भाई को याद करते हुए ही रो रही है वही बच्चे की मां बेसुध हालत में है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे