उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते इस जनपद में कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते इस जनपद में कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

SCHOOL

उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 15 अगस्त तक अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का  रेड अलर्ट जारी किया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून  जिलाधिकारी सोनिका ने कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया हैं। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 एवं 14 अगस्त 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 14.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अतएव, जनपद समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक 14.08.2023 को बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे

 

88888888888

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे