बागेश्वर धाम की कथा से लौट रहे उत्तराखंड के एक ही परिवार के 7 लोगों ने दी जान, जानें मामला

  1. Home
  2. Dehradun

बागेश्वर धाम की कथा से लौट रहे उत्तराखंड के एक ही परिवार के 7 लोगों ने दी जान, जानें मामला

Dead Body


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के पंचकूला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां देहरादून के एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी।

 

मृतकों में पति-पत्नी, उनके तीन बच्चे और दो बुज़ुर्ग सदस्य शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी सोमवार को बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पंचकूला सेक्टर-28 में चल रही कथा में भाग लेने के लिए आया था। कथा से लौटते समय सेक्टर-27 में खड़ी एक कार में परिवार के सातों सदस्यों ने ज़हर खाकर जान दे दी। पुलिस को रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक कार में कई लोग बेहोश पड़े हैं।

 

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। छह को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक की हालत गंभीर थी, जिसकी बाद में मौत हो गई। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, तीन बच्चे और दो बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह कर्ज का बोझ और आर्थिक तंगी बताई जा रही है। फिलहाल सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे