उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड का आगाज, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। चारधाम समेत तमाम चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई और प्रदेशभर में ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के हिमपात के आसार हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में उथला कोहरा छाया रह सकता है। ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में गिरावट आने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 दिसंबर के बाद शीतलहर के चलते ठंड में और बढ़ोतरी के आसार हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे