उत्तराखंड- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 गिरफ्तार , 8 युवतियां का किया रेस्क्यू

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 गिरफ्तार , 8 युवतियां का किया रेस्क्यू

Sex


 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) देहरादून में चकराता रोड पर सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के अवैध धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के मालिक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 8 युवतियों को  रेस्क्यू किया है।

.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से चकराता रोड़ स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून पर मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना  पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

एएनटीयू व कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात स्पा सेंटर में छापा मारा। इस दौरान स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष व दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली। जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

पुलिस टीम ने मौके से स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह निवासी भांकला, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान निवासी अलकनंदा एंकलेव, जीएमएस रोड, संचालक सागर चौधरी निवासी ग्राम छिदबना, सहारनपुर सहित ग्राहक अभय नयन निवासी मुरलीवाला थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर व विपिन धनकड़ निवासी मुरलीवाला, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि 8 युवतियों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह बताया कि वह जस्ट डायल और फोन कॉल्स के ज़रिए ग्राहकों से संपर्क करता था, फिर उन्हें स्पा में स्पेशल सर्विस के नाम पर बुलाकर अवैध देह व्यापार कराता था.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे