शारदीय नवरात्र कल से शुरू, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ' अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. शारदीय नवरात्रि इस वर्ष 15 अक्टूबर रविवार के दिन से शुरू हो रही है 23 अक्तूबर को नवरात्र का समापन होगा। वहीं 24 अक्टूबर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.
नवरात्रि के दौरान भक्त मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा के लिए घटस्थापना करते हैं और व्रत रखकर विधि विधान से पूजा करते हैं। इससे मां दुर्गा की कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है। इस बार यानि 'शारदीय नवरात्रि घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:44 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है
घट स्थापना के लिए आप मिट्टी, सोना, चांदी या तांबे के कलश का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन इनके स्थान पर लोहे या स्टील के कलश का उपयोग करना शुभ नहीं माना जाता
कलश स्थापना विधि-
- इस दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठें और स्नान करने के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें
- पहले कलश को गंगा जल से भरें उसके मुख पर आम या अशोक की पत्तियां लगाएं और ऊपर नारियल रखें
- कलश को लाल कपड़े से लपेटें और कलावा के माध्यम से उसे बांधें।
- अब इसे मिट्टी के बर्तन के पास रख दें. फूल, कपूर, अगरबत्ती, ज्योत के साथ पंचोपचार पूजा करें
- इसके बाद माता का स्वागत कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें
- नौ दिनों तक मां दुर्गा के चमत्कारी मंत्रों का जाप करें
- मां दुर्गा की प्रतिमा को लाल रंग के वस्त्र में रखें.
- मिट्टी के बर्तन में जौ के बीज बोएं और नवमी तक प्रतिदिन पानी का छिड़काव करें.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे