AE- JE पेपर लीक मामले में SIT की कार्रवाई, पूर्व BJP नेता का भाई गिरफ्तार
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एई- जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी खबर आ रही है । एसआईटी ने मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह 10वीं गिरफ्तारी है।
बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लेखपाल और जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में मोहम्मदपुर जट मंगलौर निवासी संजय धारीवाल और लक्सर निवासी डेविड फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। संजय धारीवाल को तीन दिन पहले ही प्रधान पद से हटा दिया गया है।
दरअसल, छानबीन में सामने आया था कि सुधीर ने अपने भाई संजय को छिपाने में मदद की थी और ए.ई भर्ती के अभ्यर्थियों को अपने करनाल, हरियाणा स्थित आवास पर पेपर रटवाया था। संजय धारीवाल के भाई सुधीर को पूछताछ के लिए एसआईटी कार्यालय बुलाया गया। पूछताछ में सुधीर पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
आरोपित सुधीर कुमार धारीवाल उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट मंगलौर हाल निवासी नमस्ते चौक के पास फ्लैट नंबर 752 सेक्टर 04 करनाल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मामले में पूर्व बीजेपी नेता संजय धारीवाल और डेविड अभी फरार चल रहे हैं। संजय धारीवाल की कुर्की की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए एसआईटी मुनादी की कार्रवाई करवा चुकी है। अब पुलिस को कोर्ट के आदेश का इंतजार है। संजय और डेविड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश भी दे रही हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे