उत्तराखंड में मौसम ने फिर ली करवट , बर्फबारी - बारिश से और बढ़ेगी ठंड

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। राज्य के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही लगातार बूंदाबादी देखने को मिल रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, इस वजह से तापमान में गिरावट है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है, साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे