GST एक्ट पारित कराने के लिए आयोजित होगा विधानसभा का विशेष सत्र

  1. Home
  2. Dehradun

GST एक्ट पारित कराने के लिए आयोजित होगा विधानसभा का विशेष सत्र

संसद द्वारा पारित जीएसटी एक्ट पारित करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि जीएसटी आगामी जुलाई से लागू हो जाएगा। राज्यों को इससे पहले एसजीएसटी एक्ट पारित करना है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड


संसद द्वारा पारित जीएसटी एक्ट पारित करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि जीएसटी आगामी जुलाई से लागू हो जाएगा। राज्यों को इससे पहले एसजीएसटी एक्ट पारित करना है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

पंत ने कहा कि इसलिए जरूरी हो गया है कि राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि निर्धारित समय से पहले विधानसभा इस एक्ट को पारित कर दे।

संसदीय कार्य मंत्री के मुताबिक सरकार आगामी जून महीने में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करने की तैयारी में है। इसलिए विधानसभा का विशेष सत्र मई महीने में कराया जा सकता है।

GST एक्ट पारित कराने के लिए आयोजित होगा विधानसभा का विशेष सत्र

राज्य के सभी 70 विधायकों को जीएसटी के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए प्रबोधन कार्यक्रम भी सरकार आयोजित करेगी। इसमें जीएसटी के प्रावधानों के संबंध में सभी विधायकों को जानकारी दी जाएगी। इन कार्यक्रमों में विशेषज्ञ जीएसटी पर जानकारी देंगे।

कांग्रेस के भस्मासुरों पर गिरेगी गाज, कार्रवाई की तैयारी में पार्टी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे