मुख्य सचिव के रूप में कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सीएम धामी से मिले एसएस सन्धु, मुख्यमंत्री ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर डॉ एसएस सन्धु ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सन्धु को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार के कामकाज में उनके ओर से मिले सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने सन्धु को कुशल प्रशासक बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तराखंड ने विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल किया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे