उत्तराखंड- यहां नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- यहां नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप

Dead Body


 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां सोमवार को 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई , नशा मुक्ति केंद्र में हुई मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

 

जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय मुआद उली सहारनपुर का रहने वाला था। परिजनों ने 12 मार्च को उसे शिमला बाईपास पर स्थित नई जिंदगी नाम के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। 

बताया गया कि रविवार देर रात मुवाद अली की अचानक तबीयत बिगड़ गई गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

परिजनों का यह आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों द्वारा टॉर्चर कर यूवक को मौत के घाट उतार दिया गया ,परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र की सभी सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया है, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की कार्यवाही जारी है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे